यह सच है कि मोहब्बत करना, उसे निभाना और अंजाम तक पहुंचाना आसान नहीं है। यदि इस सफर में बीच रास्ते ही साथी छोड़कर चला जाए तो दुनिया में उस दर्द से बड़ा कोई और दर्द भी नहीं है। अक्सर देखा गया है कि इश्क का बुखार जिस तजी से चदता है , उतनी ही तेजी से उतरता भी है ,लोग साथी का दिल तोड़ने में सेकेंड भी नही लगते है.
राशि और प्यार (Zodiac and love)
दिल तोडने में माहिर है इन 5 राशि के लोग : ज्योतिष शास्त्र
कुछ लोगों की तो फितरत होती है प्यार करना और फिर जब उस रिश्ते में अपने मन मुताबिक परिस्थिति ना मिले तो मौका मिलती ही साथी को धोखा भी दे देना। आज ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मदद से हम आपको उन लोगों या उन राशियों के बारे में बताएंगे जो दिल तोड़ने में माहिर होती हैं। यहां हम सन साइन के हिसाब से उन 5 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए अपने साथी का दिल तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है.
0 Comments