जानिए श्राद्ध की दैनिक तिथियां कब कब पड़ेगी




पितृ पक्ष यानी श्राद्ध 7  सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 20 सितम्बर तक रहेंगे. पितृ पक्ष (pitra paksh 2017 ) में पितरों को याद किए जानें और ब्राह्मणों को भोजन करवाने का नियम है। अपने पितरों की तिथि के अनुसार श्राद्ध ( Shraad 2017)  से पितृ खुश होते हैं। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में पितृगण का श्राद्ध तर्पण (Tarpan) करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है। विष्णु पुराण (vishnu puran)में कहा गया है कि श्राद्ध से तृप्त होकर पितृ समस्त कामनाओं को तृप्त करते है।

पितृ पक्ष 7  सितंबर  से शुरू ( pitra paksh 2017 starts from 7 September)

7 सितम्बर से 20 सितम्बर तक इस वर्ष पितृ पक्ष रहेंगे।
7 सितम्बर 2017 दिन गुरूवार प्रतिपदा श्राद्ध मनाया जायेगा।
8 सितम्बर दिन शुक्रवार को द्वितीया श्राद्ध रहेगा।
9 सितम्बर दिन शनिवार को तृतीया श्राद्ध रहेगा।
10 सितम्बर दिन रविवार को चतुर्थी एंव पंचमी का श्राद्ध रहेगा।
11 सितम्बर दिन सोमवार को षष्ठी श्राद्ध रहेगा।
12 सितम्बर दिन मंगलवार को सप्तमी श्राद्ध रहेगा।
13 सितम्बर दिन बुधवार को महालक्ष्मी व्रत, जीवत्पु़ित्रका व्रत एंव अष्टका श्राद्ध रहेगा।
14 सितम्बर दिन गुरूवार को नवमी श्राद्ध, मातृ नवमी श्राद्ध। सौभाग्यवती महिलाओं का श्राद्ध आज ही करना चाहिए।
15 सितम्बर दिन शुक्रवार को दशमी श्राद्ध रहेगा।
16 सितम्बर दिन शनिवार को एकादशी श्राद्ध एंव इन्दिरा एकादशी व्रत भी रहेगा।
17 सितम्बर दिन रविवार को द्वादशी श्राद्ध सन्यासियों, यति वैष्णवों का श्राद्ध मनाना चाहिए। आज के दिन प्रदोष व्रत भी रहेगा।
18 सितम्बर दिन सोमवार को त्रयोदशी एंव मघा श्राद्ध रहेगा।
19 सितम्बर दिन मंगलवार को चतुर्दशी का श्राद्ध एंव मास शिवरात्रि व्रत रहेगा।
20 सितम्बर दिन बुधवार को स्नानदान श्राद्धिद की अमावस्या, पितृ विसर्जन, सर्वपैत्री महालया समाप्त एंव आज के दिन जिन लोगों की मृत्यु की तिथि नहीं ज्ञात है, उनका श्राद्ध मनाना चाहिए।

कैसे करें श्राद्ध जानने के लिए क्लिक करें

 


[no-sidebar]

 

 

Post a Comment

0 Comments