Rahul Gandhi interacts with migrant workers, Union Minister called it a ...



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली में अपने घरों की ओर पैदल जा रहे प्रवासी मज़दूरों के साथ मुलाक़ात की. ये मज़दूर सुखदेव विहार फ़्लाइओवर पर चलते हुए अपने गृह राज्यों की ओर जा रहे थे तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इनसे मुलाक़ात की. मज़दूरों से मुलाक़ात की तस्वीरों को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोगों का दर्द सिर्फ़ वही नेता समझ सकते हैं जो उनकी परवाह करते हैं.






दिल्ली में प्रवासी मज़दूरों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मिलने को केंद्रीय मंत्री आर.के सिंह ने ‘फ़ोटो-ऑप’ (तस्वीर खिंचवाने का मौक़ा) बताया है. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी को आज 50 दिनों बाद प्रवासी मज़दूरों की याद आ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रवासी मज़दूरों के लिए खाने-पीने, उनके घर जाने की व्यवस्था कर रही है और आगे भी उनकी सरकार करेगी.

Post a Comment

0 Comments