नमस्कार मैं हूं पंडित सुनील भारद्धाज। पेश है विशेष प्रस्तुति ' आज का गुडलक '.. आज हम जानेगे क्या है आज का राशिफल . साथ ही आज का महाउपाय जिसमे बतायेगे की रक्षाबंधन के दिन रक्षाबंधन कैसे बनाये तो देर कैस, बात करते है आज का गुडलक की
PANCHANG
चलिए सबसे पहले जान लेते हैं आज का पंचांग -- 5 अगस्त -2017 , दिन- शनिवार , आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा , आज की तिथि -त्रयोदशी ,शुकल पक्ष , आज का योग - विष्कुम्भ , आज चन्द्रमा का भ्रमण -धनु . राशि , आज का राहु काल- सुबह 9 बजे से 10 .30 बजे तक,
..चलिए ये तो रहा आज का पंचांग... अब जान लेते हैं क्या कहता है आपका 'आज का गुडलक'... शुरुआत करते हैं
मेष राशि से...
मेष राशि ..
इस बार मेष राशि वाली बहिने अपने भाईओं की कलाई पर लाल व पिंक रंग की राखी बांधे वही भाई भी बहन को पीलेरंग के फल फूलो का गुलदस्ता,लाल हरे वस्त्र ,मिस्ठान , यथाशक्ति अंगूठी आदि भेट करे
वृषभ राशि ...
* इस बार के दिन चाँदी का ब्रेसलेट या चमकती चाँदी के रंग की राखी बांधे इससे आपके भाई का मनोबल बढ़ेगा वही भाई भी बहन को नारियल की बर्फी वे चाँदी का बर्तन गिफ्ट करे ,प्यार बढ़ेगा
मिथुन राशि..
इस बार के दिन बहिन हरे व नीले रंग की राखी बांधें , परवल की मिठाई खिलाए और भाई अपनी बहिन को हरे रंग की पोशाक, पेन भेट दे
कर्क राशि..
इस बार बहिन चन्द्रमा के आकार जैसी राखी या चाँदी की राखी और गौ के दूध की बनी मिठाई भोग में दें केसर युक्त तिलक करें ,भाई पीले फल और हरे कपडे भेट दे अगर बहिन के बच्चे है तो खिलोने भी दो
सिंह राशि ...
रक्षाबंधन पर बहन स्वर्ण युक्त राखी बांधे केसर युक्त पंचमेवा की खीर खिलाये भाई अपनी बहनो को स्वर्ण की घड़ी, वस्त्र, पर्स में कुछ रुपए भेट करे
कन्या राशि...
बहन अपने भाई की कलाई पर हरे रंग या ताम्ब्रयुक्त राखी व हरे रंग की मिठाई खिलाये वही भाई अपनी बहनो को कोई इलेक्टिक सामान जैसे मोबाइल, हरे रंग का पर्स, कुछ दक्षिणा रखकर चॉकलेट भेट कर सकते है
रक्षाबंधन कैसे मनाए {कल का गुडलक}
तुला राशि ...तुला राशि वाले चाँदी से निर्मित कोई ब्रेसलेट या राखी भाई की कलाई पर बांधे और चाँदी की वर्क वाली बर्फी का भोग लगाए वही भाई अपनी बहनो को पांच चाँदी के बर्तन भेट दे यथाशक्ति छोटे या बड़े हो सकते है
वृश्चिक राशि ..
इस बार बहने अपने भाइयो को ताम्बे के पात्र में राखी रखकर बांधे व् ताम्बे की थाली से आरती करे भाइयो की दीर्घ आयु व काया निरोगी होगी भाई अपनी बहनो को हैंड बैग ,क्राकरी का सेट भेट करे
धनु राशि ...
रक्षा बंधन पर्व पर भाइयो के लिए लाल व् पीले रंग की राखी बांधना बड़ा हितकारी रहेगा केसर युक्त मिष्ठान का भोग लगाएँ व् पीले रंग के कपडे भेट दे वही भाई अपनी बहनो को फोटू फ्रेम , चाबी का छल्ला अगर बहिन शादी शुदा है तो उसके परिवार को बेसन के लड्डू भी भेट दे .
मकर राशि ..
अपनी भाई की कलाई पर पर्पल या नीले रंग की राखी बांधना बड़ा शुभकारी रहेगा ,वहीँ भाई भी अपनी बहनी को पिंक व् नीले रंग की पोशाक दें व् खाने का टिफ़िन में पंचमेवा भर कर दे सकते है
कुम्भ राशि..
इस बार बहने चेरी व् मेहरून रंग की राखी बांधे , काले गुलाब जामुन खिलाये वही भाई अपनी बहनो को फलो से भरी टोकरी यथाशक्ति ,रस वाले फल भेट दें
मीन राशि..
आप भी इस बार पीली व् चन्दन युक्त राखी भाइयो को बांधें , इससे भाई की दीर्घ आयु और नीरोग काया होगी व् भाई ने बहनो को काँसे के पात्र में मेवा भर कर दें साथ ही कोई भी गणपति भगवन की मूर्ति दो
महाउपाय
आज के महाउपाय में हम आपको बताएँगे की रक्षाबंधन के दिन भाई बहनो एक साथ मिलकर ही पर्व मानना चाहिए अगर बहन अपने भाई को घर बुलाकर तिलक व राखी के पश्चात भोजन कराती है तो भाई की निरोगी काया व दीर्घायु प्राप्त होती है, वही बहन का भी घर परिवार खुशहाल होता है .
आज का गुडलुक --
अगर आपके भाई या बहिन दूर रहते है तो रक्षाबंधन कैसे बनाये, जी बहुत सरल है राध्ये कृष्णा के मंदिर में या घर पर ही उनके आप राखी बांधकर अपना पर्व मना सकते हो .....(जय महाकाल)
0 Comments