रामेश्वरम मंदिर को जानिए....

T
तमिलनाडु के रामनाथपुरम् ज़िले का श्रीरामेश्वरम् मंदिर.... द्रविड़ शैली में बने इस भव्य मंदिर के बारे में मान्यता है  कि लंका विजय के बाद अयोध्या लौटते हुए श्रीराम पर ब्राह्मण हत्या का पाप लगा। जिसके निवारण के लिए श्रीराम को शिवलिंग की स्थापना कर पूजा की सलाह दी गई थी। इसके लिए हनुमान जी को शिवलिंग लाने के लिए रवाना किया गया लेकिन निर्धारित मुहूर्त तक हनुमान जी के नहीं पहुंचने पर सीताजी ने समुन्दर किनारे रेत से शिवलिंग का निर्माण किया। जिसे देखकर श्रीराम प्रसन्न हुए और उसी की पूजा करने बैठ गए। इस बीच हनुमान जी भी शिवलिंग लेकर आ गए। इस तरह यहां दो शिवलिंग बनाए गय।एक सीता जी के हाथों रेत से बना शिवलिंग और दूसरा हनुमानजी द्वारा लाया गया शिवलिंग। भगवान श्रीराम ने दोनों ही शिवलिंगों की पूजा की ।