नेशनल न्यूज चैनल ओंधे मुंह गिरे




नेशनल न्यूज चैनल ओंधे मुंह गिरे
इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां तमाम राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंके हुए थे, वही इलेक्ट्रानिक मीडिया भी जी जान से जुटा था, नेशनल न्यूज चैनल अलग राह पकडे हुए थे, वहीं कुछ रीजनल चैनल भी पूरे दमखम के साथ मैदान में थे। नेशनल चैनल अपने तमाम कार्यक्रमों और ओबी वैन के जरिए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम बताने की कोशिश में लगे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि जब हफते की टीआरपी आएगी, तो नेशनल न्यूज चैनल बाजी मार जाएंगे। लेकिन हकीकत में हुआ इसके उलट। नेशनल न्यूज चैनल्स ओंधे मुंह गिरे। बात चाहे मतदान के दिन की हो या फिर मतगणना के दिन की। हरियाणा के लोगों ने अपने रीजनल न्यूज चैनलों पर भरोसा दिलाया और दिन भर तमाम नई जानकारी हासिल करने के लिए रीजनल न्यूज चैनल पर टिके रहे। यही वजह रही कि नंबर वन की दौड में एमएचवन न्यूज चैनल आगे निकल गया। यह पहला मौका नहीं है जब एमएचवन न्यूज ने नंबर वन का खिताब हासिल किया हो। लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा के लोगों ने इसी चैनल पर अपना भरोसा जताया। टेम के ताजा आंकडों के मुताबिक इस हफ्ते हरियाणा रीजन का जो मार्केट शेयर सामने आया, उसके मुताबिक एमएचवन न्यूज चैनल ने 23 प्रतिशत शेयर लेकर नंबर वन की पोजीशन हासिल की। दूसरा नंबर आया हरियाणा न्यूज चैनल का, इसके बाद आज तक, इंडिया टीवी, आईबीन 7, जी न्यूज, तेज, एनडीटीवी, लाइव इंडिया, समय और फिर स्टार न्यूज पीछे रहे। एमएचवन न्यूज चैनल मतगणना के दिन ही नहीं, मतदान के दिन भी हरियाणा मार्केट में नंबर वन रहा।
इस बारे में एमएचवन न्यूज चैनल के सीएमडी महेंद्र बाटला का कहना था कि हम रीजनल चैनल जरूर है, पर हम अपने दर्शकों को इंटरनेशनल और नेशनल न्यूज भी दिखाते हैं। हमारा फोकस एरिया दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश है। हम लोगों ने चुनाव में लाइव के लिए अपनी पांचो ओबी वैन का इस्तेमाल किया, इसके अलावा फिल्म एक्टर अरूण बक्शी के साथ ’ये पब्लिक है सब जानती है ’ नामक प्रोग्राम किया। इसके अलावा चुंनावी घोषणा के साथ ही हरियाणा का ताज और हलका बोले नामक प्रोग्राम आॅनएअर किए। दर्शकों तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए हमारी एडिटोरियल टीम ने दिन रात एक की। नंबर वन बनाने के लिए हरियाणा का शुक्रिया करते हुए महेंद्र बाटला ने कहा कि दर्शकों का भरोसा कायम रखने की कोशिश आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments