अगस्त का महीना त्योहारों का महीना है। इस महीने में राखी, फ्रेंडशिप डे,कृष्णा जन्माष्टमी 15 august गणेश चतुर्थी आदि कई फेस्टिवल आने वाले है। खास बात यह है कि इस बार 15 अगस्त एवं कृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन मनाए जाएंगे। ऐसा संयोग करीब 30 साल बाद बना है जब कृष्णा जन्माष्टमी 15 august के दिन मनाई जाएगी। ऐसा संयोग इससे पहले 1987 में बना था। हालांकि कुछ लोग 14 अगस्त को भी मनाएंगे।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की मध्यरात्रि अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार ये दोनों संयोग नहीं मिल रहे है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार 14 अगस्त की शाम को 7 बजकर 48 मिनट पर अष्टमी का प्रवेश होगा जो 15 अगस्त को 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। जबकि रोहिणी नक्षत्र ना तो 14 अगस्त को और ना ही 15 अगस्त बल्कि 16 अगस्त को सुबह 2 बजकर 32 मिनट पर प्रवेश करेगा।
0 Comments